Wednesday, 19 September 2012
Socialist Yuvjan Sabha
SYS
Socialist Yuvjan Sabha
Delhi University
A Decisive Voice
Against Neo-liberal Onslaught on Education.
Elect the team
of SYS for a transformative student politics.
‘‘When students
do not take part in politics they allow politics of the ruling government and, thus,
do politics indirectly.’’ Dr. Ram Manohar Lohia
‘‘They
(students) should study. They must study. Simultaneously they should attain
knowledge of politics and when necessary should jump in the field and dedicate
their lives to that.’’ Bhagat Singh
SYS demands :
1.
The fee for the revaluation should be
Rs. 100 as it was earlier.
2.
The East and West campuses should be
opened without delay in view of the fast expansion of Delhi and difficulties in
commuting. Evening classes should be started in all colleges.
3.
PG and M.Phil. classes for social
science, humanity and commerce subjects should be held in the South campus also,
as was held in the past.
4.
All seats reserved for SC/ST/OBC
students should be filled in time and transparency maintained in the process of
admission.
5.
Hostel facility should be provided for
all students who require it.
6.
Measures should be taken for the safety
of girl students in the colleges and the university.
7.
The university administration should
ensure that no discrimination and misbehaviour is meted out to the students
coming from any part of the country.
8.
Under the semester system sections
should be increased as per student-teacher ratio.
9.
Adequate arrangements should be made for
University Special buses in the colleges and North/South campuses. DTC pass
should be allowed in all type of DTC buses and students should be provided
concessional metro cards.
10.
Proper
arrangements should be done in teaching and reading material for the Hindi
medium students.
11.
Library facilities should be improved in the
best interest of the students.
12.
Presence of private security and police in the
college and university campus vitiate the atmosphere of teaching and studies.
Permanent chowkidars employed by Delhi University should undertake the task of security.
SYS Candidates
:
President : Jaskirat Kaur Bhatia (Dept. of
Punjabi, SGTB Khalsa College) Ballot No. 6
Secretary : Md. Azam Sheikh (Dept. of
Hindi, ARSD College) Ballot No. 3
Joint Secretary : Sameer Khan (Dept. 0f
Hindi, Ramjas College) Ballot No. 7
Sunday, 2 September 2012
कैम्पस में रैली पर प्रतिबन्ध अलोकतांत्रिक
सोशलिस्ट युवजन सभा (SYS) दिल्ली विश्वविधालय प्रशासन द्वारा परिसर में रैली निकालने पर लगाये गए प्रतिबन्ध का विरोध करती है । रैली का आयोजन छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों का लोकतान्त्रिक अधिकार है । उसे मनमाने आदेश द्वारा छीना नहीं जा सकता । जैसा कि प्रशासन ने कहा कहा है, अगर किसी संगठन के सदस्यों ने किसी तरह की अभद्रता व अनुशासनहीनता की है, तो उनकी पहचान करके उन्हें नियमानुसार दण्डित किया जाना चाहिए । खबरों के मुताबिक इस मामले में अभी तक किसी की पहचान या गिरफ़्तारी नहीं हुई है । रैली पर प्रतिबन्ध लगाने का अलोकतांत्रिक आदेश प्रशासन ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए दिया है । SYS विश्वविधालय प्रशासन से रैली पर प्रतिबन्ध हटाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील करती है ।
SYS ने 14 सितम्बर 2012 को होने वाले डूसू चुनावों में चारों पदों पर अपने उम्मीदवार उतादाने उतारने का फैसला किया है । डूसू चुनावों के मद्देनजर SYS की दिल्ली विश्वविधालय इकाई ने कई दिन पहले से उतरी परिसर में 5 सितम्बर को रैली निकालने का फैसला किया हुआ है । अगर प्रशासन अपना आदेश वापस नहीं लेता है तो SYS सदस्य विवेकानंद चौक पर जमा होकर अपनी बात छात्र-समुदाय के सामने रखेंगे ।
राकेश कुमार दुबे
संयोजक, डूसू चुनाव अभियान समिति
मोबाइल: 9871111378
SYS ने 14 सितम्बर 2012 को होने वाले डूसू चुनावों में चारों पदों पर अपने उम्मीदवार उतादाने उतारने का फैसला किया है । डूसू चुनावों के मद्देनजर SYS की दिल्ली विश्वविधालय इकाई ने कई दिन पहले से उतरी परिसर में 5 सितम्बर को रैली निकालने का फैसला किया हुआ है । अगर प्रशासन अपना आदेश वापस नहीं लेता है तो SYS सदस्य विवेकानंद चौक पर जमा होकर अपनी बात छात्र-समुदाय के सामने रखेंगे ।
राकेश कुमार दुबे
संयोजक, डूसू चुनाव अभियान समिति
मोबाइल: 9871111378
Ban on Rallies in the Campus is Undemocratic
Press Release
The Socialist Yuvjan Sabha (SYS) strongly opposes the undemocratic ban imposed by the Delhi University authorities on holding rallies in the campus. Holding rallies by students, teachers and non-teaching employees for their cause is a democratic right which cannot be snatched away by an arbitrary order. If members of a particular organization have misbehaved, as stated by the authorities, they should be booked and punished as per the rules. As of now, no body has been identified or arrested in this connection. This apparently shows that the university authorities have imposed the ban to hide and underplay their responsibility. The SYS appeals to the authorities to withdraw the undemocratic order and to take stern action against the guilty.
The SYS has planned to fight all the four posts in the DUSU elections to be held on 14 September 2012. With this in view, the Delhi unit of the SYS had decided a week ago to hold a rally in the North Campus on 5 September. In case the DU authorities do not withdraw the order of ban, members of SYS will assemble at Vivekanand Chowk to convey/place the issues before the student community.
Rakesh Kumar Dubey
Convener
DUSU Election Campaign Committee
Mobile : 9871111378
SYS डूसू चुनाव में पूरा पैनल उतारेगी
सोशलिस्ट युवजन सभा (SYS) की दिल्ली इकाई की बैठक में फैसला किया गया है की सोशलिस्ट पार्टी का यह युवा संगठन दिल्ली विश्वविधालय छात्र संघ (डूसू)के आगामी चुनाव में चारों पदों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा । सोशलिस्ट युवजन सभा लोकतांत्रिक समाजवाद, आर्थिक समानता, सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के मूल्यों पर विश्वास रख कर चलने वाला संगठन है । यह संगठन लिंग, जाती, धर्म और वर्ग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करता है और सभी की समानता, स्वतंत्रता में विश्वास रखता है । गाँधी, डॉ. राममनोहर लोहिया, आंबेडकर और भगत सिंह के विचारों से प्रेरित SYS शिक्षा के निजीकरण और बाजारीकरण का पूरी तरह विरोध करती है । SYS का मानना है कि नवउदारवादी व्यवस्था भारतीय शिक्षा व्यवस्था और समाज व्यवस्था को सम्पन्न वर्गों के लिए संरक्षित करती है, ऐसे में SYS देश की बड़ी युवा आबादी को शिक्षा से वंचित करने के षड्यंत्र का पुरजोर विरोध करती है । SYS मानती है कि महाविधालय और विश्वविधालय छात्रों के सर्वांगीण विकास का मंच है, न कि मुनाफा कमाने की जगह । SYS छात्राओं की पूरी तरह सुरक्षा, प्रत्येक कॉलेज के लिए यू स्पेशल, मेट्रो का रियायती कार्ड, डीटीसी पास की सभी बसों में मान्यता, हॉस्टल की प्रयाप्त सुविधा, कैम्पस कॉलेज में सांध्य सत्र की शुरुआत, होस्टल फ़ीस, कॉलेज फ़ीस एवं उत्तरपुस्तिका पुनर्मूल्यांकन की फ़ीस में बढ़ोतरी की वापसी, जैसे मुद्दों को उठाएगी । इसके साथ संगठन की मांग है की कमजोर तबके के छात्रों के लिए अतिरिक्त और रोजगारोन्मुख कक्षाओं का आयोजन हो ।
बैठक में SYS के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष योगेश पासवान, उपाध्यक्ष मंजू, सचिव निखिल पाण्डेय ने हिस्सा लिया । केन्द्रीय समिति की ओर से SYS के राष्ट्रिय महासचिव निरंजन महतो और केन्द्रीय समिति के सदस्य डॉ हेमलता और नीरज सिंह बैठक में उपस्थित थे । पदाधिकारियों ने कहा कि SYS पूरी सक्रियता से दिल्ली विश्वविधालय छात्र संघ का चुनाव लडेगा । चुनाव समिति का गठन किया गया है जिसमें संयोजक का दायित्व SYS के वरिष्ठ सदस्य राकेश कुमार दुबे को सौंपा गया है
नीरज सिंह
बैठक में SYS के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष योगेश पासवान, उपाध्यक्ष मंजू, सचिव निखिल पाण्डेय ने हिस्सा लिया । केन्द्रीय समिति की ओर से SYS के राष्ट्रिय महासचिव निरंजन महतो और केन्द्रीय समिति के सदस्य डॉ हेमलता और नीरज सिंह बैठक में उपस्थित थे । पदाधिकारियों ने कहा कि SYS पूरी सक्रियता से दिल्ली विश्वविधालय छात्र संघ का चुनाव लडेगा । चुनाव समिति का गठन किया गया है जिसमें संयोजक का दायित्व SYS के वरिष्ठ सदस्य राकेश कुमार दुबे को सौंपा गया है
नीरज सिंह
Subscribe to:
Posts (Atom)
New Posts on SP(I) Website
लड़खड़ाते लोकतंत्र में सोशलिस्ट नेता मधु लिमए को याद करने के मायने आरोग्य सेतु एप लोगों की निजता पर हमला Need for Immediate Nationalisation ...
-
Press Release/Invitation Joint Protest Rally Against Land Acquisition Ordinance and Insurance Ordinance The Socialist Party (Ind...
-
Dear comrade The next National Executive Committee meeting of Socialist Party (India) will be held in Lucknow (Uttar Pradesh). Venue: Dr. ...
-
सोशलिस्ट युवजन सभा भारत सरकार के बजट को कार्पोरेट शक्तियों को और मजबूत बनाने वाला बजट मानती है। ये बजट युवाओं से रोजगार का अवसर छीनने वा...