प्रिय साथी
28-29 मई को सोशलिस्ट पार्टी कि स्थापना का एक वर्ष पूरा हो जाएगा | विभिन्न राज्यों के सभी साथियों से निवेदन है कि वे इस अवसर पर अपने राज्य में कोई न कोई कार्यक्रम अवश्य आयोजित करें | कार्यक्रम में जयादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी होनी चाहिए और मीडिया में भी उसका कवरेज होना चाहिए | जिला और प्रखंड स्तर पर भी कार्यक्रम हो सकें तो ज्यादा अच्छा होगा | जिन राज्यों में पार्टी की इकाई अथवा समिति का गठन हो गया है वहां पार्टी का ईमेल तुरंत खोल लें ताकि सूचना लेने देने में आसानी रहे | उदहारण के लिए पार्टी की झारखंड इकाई का ईमेल पता socialistpartyindiajharkhand@gmail.com है | इसी नमूने पर हर राज्य के ईमेल पते बनाए जा सकते हैं |
जैसा कि आपको सूचना है, 8-10 जून 2012 को सेवाग्राम, वर्धा में पार्टी का राष्ट्रीय शिविर आयोजित किया गया है | शिविर में जाने-माने विद्वान समसामयिक विषयों पर अपने विचार रखेंगे | तत्पश्चात खुली चर्चा होगी | पार्टी के सभी वरिष्ठ साथी शिविर में पहुंचें और प्रत्येक राज्य से 4-5 युवती-युवक शिविर में भेजने कि कोशिश करें | किस राज्य से कितने साथी और कब पहुँच रहे हैं, इसकी पूर्व सूचना दिल्ली ऑफिस या पन्नालाल जी को देने कि कृपा करें |
9 जून को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी | (शिविर के परिपत्र में यह बैठक 10 जून को होनी लिखी गई है) राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राज्य इकाइयों/समितियों के संयोजक/अध्यक्ष आमंत्रित हैं | राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य यह सूचना अपने राज्य के अध्यक्ष/संयोजक को दे दें | बैठक का मुख्य एजेंडा पार्टी के एक साल के काम-काज की समीक्षा और आगे के काम की योजना पर विचार करना है |
सभी साथी अपने अपने राज्य की रपट और सुझाव लिखित रूप में लेकर आएं | जिन राज्यों में स्थानीय निकाय अथवा विधानसभा चुनाव में हिस्सेदारी की गई है, उसका ब्यौरा- चुनाव क्षेत्र, उम्मीदवार और प्राप्त मत- भी लेकर आना है | सभी साथियों से निवेदन है की अपने राज्य का अभी तक का सदस्यता सम्बन्धी ब्यौरा भी लेकर आएं |
सादर
डॉक्टर प्रेम सिंह
मो. 09873276726
28-29 मई को सोशलिस्ट पार्टी कि स्थापना का एक वर्ष पूरा हो जाएगा | विभिन्न राज्यों के सभी साथियों से निवेदन है कि वे इस अवसर पर अपने राज्य में कोई न कोई कार्यक्रम अवश्य आयोजित करें | कार्यक्रम में जयादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी होनी चाहिए और मीडिया में भी उसका कवरेज होना चाहिए | जिला और प्रखंड स्तर पर भी कार्यक्रम हो सकें तो ज्यादा अच्छा होगा | जिन राज्यों में पार्टी की इकाई अथवा समिति का गठन हो गया है वहां पार्टी का ईमेल तुरंत खोल लें ताकि सूचना लेने देने में आसानी रहे | उदहारण के लिए पार्टी की झारखंड इकाई का ईमेल पता socialistpartyindiajharkhand@gmail.com है | इसी नमूने पर हर राज्य के ईमेल पते बनाए जा सकते हैं |
जैसा कि आपको सूचना है, 8-10 जून 2012 को सेवाग्राम, वर्धा में पार्टी का राष्ट्रीय शिविर आयोजित किया गया है | शिविर में जाने-माने विद्वान समसामयिक विषयों पर अपने विचार रखेंगे | तत्पश्चात खुली चर्चा होगी | पार्टी के सभी वरिष्ठ साथी शिविर में पहुंचें और प्रत्येक राज्य से 4-5 युवती-युवक शिविर में भेजने कि कोशिश करें | किस राज्य से कितने साथी और कब पहुँच रहे हैं, इसकी पूर्व सूचना दिल्ली ऑफिस या पन्नालाल जी को देने कि कृपा करें |
9 जून को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी | (शिविर के परिपत्र में यह बैठक 10 जून को होनी लिखी गई है) राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राज्य इकाइयों/समितियों के संयोजक/अध्यक्ष आमंत्रित हैं | राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य यह सूचना अपने राज्य के अध्यक्ष/संयोजक को दे दें | बैठक का मुख्य एजेंडा पार्टी के एक साल के काम-काज की समीक्षा और आगे के काम की योजना पर विचार करना है |
सभी साथी अपने अपने राज्य की रपट और सुझाव लिखित रूप में लेकर आएं | जिन राज्यों में स्थानीय निकाय अथवा विधानसभा चुनाव में हिस्सेदारी की गई है, उसका ब्यौरा- चुनाव क्षेत्र, उम्मीदवार और प्राप्त मत- भी लेकर आना है | सभी साथियों से निवेदन है की अपने राज्य का अभी तक का सदस्यता सम्बन्धी ब्यौरा भी लेकर आएं |
सादर
डॉक्टर प्रेम सिंह
मो. 09873276726
No comments:
Post a Comment