Friday 21 March 2014

डॉ. प्रेम सिंह ने पूर्वी दिल्ली से परचा भरा

21 मार्च 2014
प्रैस रिलीज
डॉ. प्रेम सिंह ने पूर्वी दिल्ली से परचा भरा  

सोशलिस्ट पार्टी के महासचिव डॉ. प्रेम सिंह ने आज पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से अपना परचा दाखिल किया। उनके साथ जस्टिस राजेंद्र सच्‍चर और एडवोकेट डॉ. गजेंद्र सिंह परचा भरवाने गएा सोशलिस्‍ट पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ वरिष्‍ठ पत्रकार अरूण त्रिपाठी और दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के कई शिक्षक व छात्र इस मौके पर शास्‍त्री नगर स्थित डीसी ऑफिस के बाहर मौजूद थेा  वहां मौजूद मीडिया के लोगों से जस्टिस सच्‍चर ने कहा कि सोशलिस्‍ट पार्टी आजादी के संघर्ष और समाजवादी आंदोलन की विरासत को मान कर चलती है और भारत के संविधान के मूल सिदधांतों में आस्‍था रखती हैा पार्टी का विश्‍वास है कि राजनीति, संसदीय लोकतंत्र और सरकार चलाना एक गंभीर और उत्‍त्‍रदायित्‍वपूर्ण काम हैा यह चिंता की बात है कि पूंजीवादी और सांप्रदायिक ताकतों के गठजोड् और भीड्तंत्र ने यह सब खतरे में डाल दिया हैा उन्‍होंने आगे कहा कि डॉ प्रेम सिंह, जों दिल्ली विश्वविद्यालय में हिंदी के प्रोफेसर हैं, पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के लिए नए नहीं हैं। उन्होंने 2009 का लोकसभा चुनाव स्वतंत्र समाजवादी उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था और अपने भाषणों, संविधान समर्थक मेनीफेस्टो और सादा चुनाव प्रचार के जरिए अच्छा प्रभाव पैदा किया था। उनके पास प्रतिबदघ्‍ युवाओं की मजबूत टीम है जो कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी के धन और बाहुबल के भोंडे प्रदर्शन का डट कर मुकाबला करेगीा  
मीडिया के लोगों ने डॉ. प्रेम सिंह से पूछा कि मोदी की हवा में वे सीमित साधनों के साथ कैसे चुनाव के मैदान में टिकेंगे तो डॉ सिंह ने कहा कि पूर्वी दिल्‍ली में ऐसा कुछ नहीं हैा यहां फाइट कांग्रेस और सोशलिस्‍ट पार्टी के बीच हैा उन्‍होंने विश्‍वास जताया कि इस बार पूर्वी दिल्‍ली के मतदाता उन्‍हें सेवा का मौका देंगेा

रेणु गंभीर   
अध्‍यक्ष, सोशलिस्ट पार्टी दिल्‍ली प्रदेश

मोबाइल : 9810503939 

No comments:

Post a Comment