Tuesday 3 April 2018

वरिष्ठ समाजवादी नेता भाई वैद्य का निधन


3 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति

वरिष्ठ समाजवादी नेता भाई वैद्य का निधन


  वरिष्ठ समाजवादी नेता भाई वैद्य का कल 2 अप्रैल 2018 को शाम 8 बजे के करीब पूना स्थित पूना हस्पताल में निधन हो गया है। 90 वर्षीय भाई वैद्य को अग्न्याशय में कैंसर का पता चलने पर 26 मार्च 2018 को पूना अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका जन्म 22 जून 1928 को पूना जिले में हुआ था.

      समाजशास्त्र और राजनीति विज्ञान में एमए भाई वैद्य भारत में समाजवादी आंदोलन की कुछ अंतिम बची हस्तियों में से एक थे. उन्होंने 1946 में कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी (सीएसपी) की सदस्यता ली थी. फिर सोशलिस्ट पार्टी, प्रजा सोशलिस्ट पार्टी, संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी और जनता पार्टी में रहते हुए समाजवादी आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाई. उन्होंने 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन, 1955 के गोवा मुक्ति संघर्ष, 1956 के कच्छ सत्याग्रह, और 1974 के जेपी आंदोलन में सक्रिय हिस्सेदारी की थी. वे आपातकाल में 1975 से 1977 तक जेल में बंद रहे. 1978 से 1980 तक वे महाराष्ट्र के गृहमंत्री रहे. 1983 में चंद्रशेखर के साथ भारत यात्रा में साथ रहे. 1986 से 1988 तक वे जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भी रहे. 1995 में गठित समाजवादी जन परिषद् (सजप) में उन्होंने महासचिव का पदभार सम्हाला और 1999 तक उस पद पर रहे.

      2011 में हैदराबाद में सोशलिस्ट पार्टी की पुनर्स्थापना होने पर वे उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष बने और 2016 तक पार्टी का मार्गदर्शन किया. भाई वैद्य ने 1991 में शुरु की गई नई आर्थिक नीतियों के साथ आये नवउदारवाद/नवसाम्राज्यवाद का समाजवादी विचारधारा का आधार लेकर सतत विरोध किया.

सोशलिस्ट पार्टी अपने महबूब नेता के निधन पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि देती है और नवउदारवाद/नवसाम्राज्यवाद के खिलाफ समाजवाद की मौलिक विचारधारा को और अधिक मज़बूत बनाने का संकल्प लेती है.
     

      डॉ. प्रेम सिंह
      अध्यक्ष
      सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया)

No comments:

Post a Comment