Friday 10 February 2017

डॉ. प्रेम सिंह सोशलिस्‍ट पार्टी (इंडिया) के नए अध्‍यक्ष

16 नवंबर 2016
प्रेस रिलीज

डॉ. प्रेम सिंह सोशलिस्‍ट पार्टी (इंडिया) के नए अध्‍यक्ष

      लखन में आयोजित सोशलिस्‍ट पार्टी के चौथे राष्‍ट्रीय अधिवेशन (14-15 नवंबर 2016) में डॉ. प्रेम सिंह को दो साल के कार्यकाल के लिए पार्टी का नया अध्‍यक्ष चुना गया। अभी तक पार्टी के महासचिव और प्रवक्‍ता रहे डॉ. सिंह का चयन सर्वसम्‍मति से हुआ। वे छात्र जीवन से सोशलिस्‍ट आंदोलन से जुडे रहे हैं। नवउदारवादी-सांप्रदायिक गठजोड के खिलाफ उन्‍होंने सशक्‍त लेखन व संघर्ष किया है। वे समाज के वंचित तबकों के हित में लगातार काम करते हैं। नागरिक अधिकारों व मानवाधिकारों के हनन के खिलाफ उनकी सक्रियता हमेशा बनी रहती है।
      वे देश भर में युवाओं को रचना और संघर्ष के लिए प्रेरित करते हैं ताकि वे गहराई से समझ सकें कि समाजवाद ही पूंजीवाद का वास्‍तविक विकल्‍प है। डॉ. प्रेम सिंह के सोशलिस्‍ट पार्टी का अध्‍यक्ष बनने से पूरी संभावना है कि पार्टी और ज्‍यादा मजबूत होगी तथा युवाओं का आकर्षण समाजवादी विचारधारा और सोशलिस्‍ट पार्टी की ओर बढेगा।

भाई वैद्य
निवर्तमान अध्‍यक्ष

No comments:

Post a Comment