Wednesday, 13 September 2017

सृजन घोटाले में बिहार की मेहनतकश जनता का पक्ष.

व्यापम घोटाले की राह पर चल निकले सृजन घोटाले को लेकर घोटालों और लूट की राजनीति के दो सिपहसालारों - नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के बीच बयानों की जंग छिड़ी हुयी है. दोनों एक-दू्सरे को एक-दूसरे से बड़ा भ्रष्टाचारी बताने में लगे हैं. साथ ही खुद को और अपने लोगों को बचाने में. जनसंसद में आइये, जानिये सृजन घोटाले में बिहार की मेहनतकश जनता का पक्ष.

No comments:

Post a Comment

New Posts on SP(I) Website

लड़खड़ाते लोकतंत्र में सोशलिस्ट नेता मधु लिमए को याद करने के मायने आरोग्य सेतु एप लोगों की निजता पर हमला Need for Immediate Nationalisation ...