Tuesday 26 September 2017

जाति और योनि के दो कटघरे



डॉ. राममनोहर लोहिया


     
दुनिया में सबसे अधिक उदास हैं हिन्दुस्तानी लोग | वे उदास हैं, क्योंकि वे ही सबसे ज्यादा गरीब और बीमार भी हैं | परन्तु उतना ही बड़ा एक और कारन यह भी है कि उनकी प्रकृति में एक विचित्र झुकाव आ गया है, ख़ास करके उनके इधर के इतिहासकाल में बात तो निर्लिप्तता के दर्शन की करते हैं जो तर्क में और विशेषतः अंतर्दृष्टि में निर्मल है, पर व्यवहार में वे भद्दे ढंग से लिप्त रहते हैं | उन्हें प्राणों का इतना मोह है कि किसी बड़े प्रयत्न करने की जोखिम उठाने के बजाय वे दरिद्रता के निम्नतम स्तर पर जीना ही पसंद करते हैं, और उनके पैसे और सता के लालच का क्या कहना कि दुनिया के और कोई लोग उस लालच का इतना बड़ा प्रदर्शन नहीं करते |

      आत्मा के इस पतन के लिए, मुझे यकीन है, जाती और औरत के दोनों कटघरे मुख्यतः जिम्मेदार हैं | इन कटघरों में इतनी शक्ति है कि साहसिकता और आनंद की समूची क्षमता को ये ख़त्म कर देते हैं | जो लोग यह सोचते हैं कि आधुनिक अर्थतंत्र के द्वारा गरीबी मिटाने के साथ ही साथ ये कटघरे अपने-आप ख़त्म हो जायेंगे, बड़ी भारी भूल करते हैं | गरीबी और ये दो कटघरे एक-दुसरे के कीटाणुओं पर पनपते हैं |

      जब तक, साथ ही साथ, इन दो कटघरों को ख़त्म करने का सचेत और निरंतर प्रयत्न नहीं किया जाता तब तक गरीबी मिटाने का प्रयत्न छल-कपट है |

      भारतीय गणतंत्र के राष्ट्रपति ने पुण्य नगरी बनारस में सार्वजनिक रूप से दो सौ ब्राह्मणों के पैर धोए | सार्वजनिक रूप से किसी के पैर धोना अश्लीलता है, इस अश्लील काम को ब्राह्मण जाती तक सीमित करना दंडनीय अपराध माना जाना चाहिए, इसे विशेषाधिकार प्राप्त जाती में अधिकांशतः ऐसों को सम्मिलित करना जिनमें न योग्यता हो न ही चरित्र, विवेक-बुद्धि का पूरा परित्याग है, जो कि जाती-प्रथा और पागलपन का अवश्यंभावी अंग है |

      राष्ट्रपति इस अश्लीलता का प्रदर्शन कर सके, यह मुझ जैसे लोगों पर बड़ा अभियोग है जो कि सिर्फ नपुंसक गुस्से में ही उबल सकते हैं |

      इस अपराध में उन दो सह-अपराधियों के बारे में मैं ज्यादा नहीं कहूँगा, जो उतर प्रदेश के शक्तिशाली स्थानों पर हैं | उनमें से एक तो बच्चों की तरह मचल रहे हैं कि बनारास उन्हें ब्राह्मण के रूप में मान्यता दे और दुसरे शायद हार कर बैठ गए हैं और अब हिंदुवाद की निम्नतम एकता को उसके विमर्श और संस्कृति कि उच्चतम चोटी समझ रहे हैं |

      इधर कुछ वर्षों में बनारस ने एक बुराई को जन्म दिया है, जिसमें कि द्विजों के दुसरे समूहों को ब्राह्मण का पद प्रदान करने का प्रयास होता है और जिसमें, जिसे वे 'कर्मणा ब्राह्मण' कहते हैं, उनके हित में जन्मना ब्राह्मण की भर्त्सना होती है | इस लत में पड़े लोगों की ब्राह्मण के प्रति एक विचित्र संकीर्णता होती है | उन्हें वे या तो अपमानित करते है या पूजते हैं | जो जन्म से ब्राह्मण होते हैं, उनके साथ ऐसे बनिये और कायस्थ बराबरी का स्वाभाविक मानवी सम्बन्ध बना ही नहीं पाते |

      मैं यह बतला दूँ कि इस घिनौने काम का पूरा किस्सा मुझे एक ब्राह्मण ने ही बतलाया | उसे उन दो सौ में सम्मिलित किया गया था | वही अकेला था जो अपने देश के राष्ट्रपति द्वारा पैर धुलवाने के नीच कर्म का अपराधी बनने के पहले ही येन मौके पर ग्लानी से भरकर अलग हो गया | उसकी जगह फ़ौरन ही दुसरे आदमी को दे दी गई |

      संस्कृत के इस गरीब अध्यापक को मैं हमेशा श्रद्धा से याद रखूँगा | इस भयंकर राक्षसी नाटक में वही तो एक मात्र मनुष्य था | ऐसे ही नर और नारियां, जो हालाँकि जन्म से ब्राह्मण हैं, दक्षिण के विकृत ब्राह्मण विरोध से समूचे देश को डूबने से बचा रहे हैं |

      बनारस और दूसरी जगहों के ऐसे ब्राह्मणों को मैं चेतावनी देना चाहता हूँ, जो मानवी आत्मा और भारतीय गणतंत्र के इस पतन से फुले नहीं समाते |

      बुरे कर्मों और उनमें मजे लुटने से पलटकर थप्पड़ लगती है |

      इस आधार पर कि कोई ब्राह्मण है, किसी के पैर धोने का मतलब होता है जाति-प्रथा, गरीबी और दुःख-दर्द को बनाये रखने कि गरंटी करना | इससे नेपाल बाबा और गंगाजली की सौगंध दिलाकर वोट लेना सब एक जंजीर है |

      वह आत्मा, जिससे कि ऐसे बुरे कर्म उपजते हैं, कभी भी न तो देश के कल्याण की योजना बना सकती हैं न ही ख़ुशी से जोखिम उठा सकती है |वह हमेशा लाखों-करोड़ों को दबे और पिछड़े बनाए रखेगी | जितना कि वह उन्हें आध्यात्मिक समानता से वंचित रखती है, उतना ही वह उन्हें सामाजिक और आर्थिक समानता से वंचित रखेगी |

      वह देश की खेती या कारखाने नहीं सुधार सकती, क्योंकि वह कूड़े के ढेर और गंदे तालाबों की मामी-मौसी है, जहाँ कीड़े और मच्छर पैदा होते हैं, भले ही वह ऊँची जाति के बड़े लोगों के घरों के चारों तरफ 'डी.डी.टी' का इस्तेमाल करे | खटमल, मच्छर, अकाल और सार्वजनिक रूप से ब्राह्मणों के पैर धोना एक-दुसरे के पोषक हैं | वे मन में भी एक प्रकार के व्यभिचार का पोषण करते हैं, विचार-क्षेत्र में एक प्रकार का अंतर्जन होता है, क्योंकि अलग-अलग धंधों में लगे और विभिन्न स्तरों पर जन्में लोगों के बीच खुलकर बातचीत करने की बात ख़त्म हो जाती है |

      उस देश में जिसका राष्ट्रपति ब्राह्मणों के पैर धोता है, एक भयंकर उदासी छा जाती है, क्योंकि वहां कोई नवीनता नहीं होती, पुजारिन और मोची, अध्यापक और धोबिन के बीच खुलकर बातचीत नहीं हो पाती है |

      कोई अपने राष्ट्रपति से मतभेद रख सकता है या उसके तरीकों को विचित्र समझ सकता है, पर वह उनका सम्मान करना चाहेगा, पर इस तरह के सम्मान का अधिकारी बनने के लिए राष्ट्रपति को सभ्य आचरण के मूलभूत नियमों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए |

      नर और नारी के बीच सामाजिक संबंधों के बारे में राष्ट्रपति के विचारों पर एक अप्रकाशित आलोचना लिखने का इससे पहले भी मुझे अवसर मिला था, किन्तु तब वे पूरी तौर पर मेरे आदर से वंचित नहीं हुए थे | भाई भाई को मारने वाले इस अकाट्य काम से वे अब मेरे आदर से वंचित हो गए हैं, क्योंकि जिसके हाथ सार्वजनिक रूप से ब्राह्मणों के पैर धो सकते हैं, उसके पैर शुद्र और हरिजन को ठोकर भी तो मार सकते हैं |

      श्री राजेंद्र प्रसाद भले ही आज इसकी चिंता न करें कि मेरे जैसे लोगों का उन्हें आदर प्राप्त है या नहीं, क्योंकि अगर समाजवाद और जनतंत्र तक आज हिन्दुस्तान में इतना नपुंसक न होता जितना कि है, तो बनारस के युवजन अपने समूचे अस्तित्व में इस चोट से तड़प उठते और इतने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करते कि ऐसी अश्लीलता करना असंभव हो जाता |
     
      अब भी ऐसे तरीके हो सकते हैं कि जिनसे राष्ट्रपति सार्वजनिक रूप से इस तरह अपने-आप को गिरने की इजाजत देने के लिए मैं प्रधानमन्त्री और उनकी सरकार को दोषी नहीं ठहराऊंगा |  उन पर तो मेरा आरोप और भी बड़ा है | वह आदमी, जो जाती-प्रथा की समस्या पर अपनी छाप चालाकी से छिपा सकता है, वह और अधिक घातक है |

      यह बात तो लिखी हुई मौजूद है कि पंडित नेहरु ने 'ब्राह्मणों की सेवा-भावना' की तारीफ़ की है | डॉ. राजेंद्र प्रसाद जो कुछ अपने काम से करना चाहते हैं पंडित नेहरु उसे कुछ न करके हासिल कर लेते हैं |

      जाति-प्रथा के विरुद्ध इधर-उधर की और हवाई बातों के अलावा प्रधानमंत्री ने जाति तोड़ने और सबके बीच भाईचारा लाने के लिए क्या किया, इसकी जानकारी दिलचस्प होगी |

      एक बहुत ही मामूली कसौटी पर उसे परखा जा सकता है | जिस दिन प्रशासन और फौज में भर्ती के लिए, और बातों के साथ-साथ, शुद्र और द्विज के बीच विवाह को योग्यता और सहभोज के लिए इंकार करने पर अयोग्यता मानी जायेगी, उस दिन जाति पर सही मायने में हमला शुरू होगा | वह दिन अभी आना है |

      मैं यह साफ़ कर दूँ कि शुद्र और द्विज के बीच विवाह को बनिए और ब्राह्मण इत्यादि के बीच विवाह नहीं समझ लेना चाहिए, क्योंकि ऐसे विवाह काफी आसानी से हो जाते हैं और जाती-प्रथा के अंग ही हैं |

      नागरिक अधिकारों के ऐसे हनन पर पवित्र विरोध का झूठा हल्ला मचाया जा सकता है, जैसे कि पैदायशी समूहों से आदमी को चुनने के इस गंदे रिवाज से नागरिक अधिकारों का हनन नहीं होता | सरकारी नौकरी के लिए अंतर्विवाह को एक योग्यता बनाने का मजाक भी उड़ाया जा सकता है |

      अपनी सुरक्षा और एकता के लिए प्रयत्न करने का और उस भयंकर उदासी को, जिनमें नवीनता रह ही नहीं गई है, दूर करने का अधिकार प्रत्येक राज्य को है |

      यहाँ आदमी से औरत के अलगाव की बात आ गई | जाती और योनि के ये दो कटघरे परस्पर सम्बंधित हैं और एक-दुसरे को पालते-पोसते हैं | बातचीत और जीवन में से सारी ताजगी ख़त्म हो जाती है और प्राणवान रस-संचार खुलकर नहीं होता |

      कॉफ़ी हाउस में बैठकर बातें करने वालों में एक दिन मैं भी बैठा था जब किसी ने कहा कि कॉफ़ी के प्यालों पर होने वाली ऐसी बातचीत ने ही फ्रांस की क्रांति को जन्म दिया था | मैं गुस्से में उबल पड़ा | हमारे बीच एक भी शुद्र नहीं था | हमारे बीच एक भी औरत न थी | हम सब ढीले-ढाले, चुके हुए और निस्तेज लोग थे, कल के खाए चारे की जुगाली करते हुए ढोर की तरह |

      देश की सारी राजनीति में- कांग्रेसी, कम्युनिस्ट अथवा समाजवादी-चाहे जानबूझ कर अथवा परंपरा के द्वारा राष्ट्रीय सहमति का एक बहुत बड़ा क्षेत्र है, और वह यह कि शुद्र और औरत को, जो कि पूरी आबादी के तीन-चौथाई हैं, दबाकर और राजनीति से अलग रखो |

      औरतों की समस्या निःसंदेह कठिन है | उसकी रसोई की गुलामी तो वीभत्स है, और चूल्हे का धुंआ तो भयंकर है | खाना बनाने के लिए उसका वाजिब समय बाँध देना चाहिए और ऐसी चिमनी भी लगानी चाहिए कि जिसमें से धुंआ बाहर निकल जाए | उसे अपर्याप्त भोजन और बेकारी के खिलाफ आन्दोलन में जरुर हिस्सा लेना चाहिए | किन्तु उसकी समस्या इससे भी आगे हैं |

      भारतीय नारी की स्थिति पर श्रीमती शकुंतला श्रीवास्तव ने इधर बहुत ही सुन्दर लेखमाला लिखी है और यह जानकर मुझे प्रसन्नता हुई कि वे प्रायः स्त्रियों का सारा दोष पुरुषों के मत्थे मढने की प्रवृति से उबर गई हैं और अब यह मानने को तैयार हैं कि औरत और मर्द दोनों अलग-अलग मात्रा में दोषी हैं, लेकिन उन्हें और भी आगे जाना होगा |  

      वह दिन मुझे याद है जब एक महत्वपूर्ण सम्मेलन में उन्हें मंच पर बुलाया जा रहा था और उन्होंने निचे से उठने से इंकार कर दिया था, पर उनका इलाज मेरे पास था | मुझे सिर्फ धमकी देनी पड़ी कि मैं उनकी बांह पकड़कर ले जाऊँगा और वे चुपचाप निचे से उठकर मंच पर आ गई |

      पुण्य क्या है और पाप क्या है? अब इस सवाल से बचा नहीं जा सकता | मैं मानता हूँ कि अध्यात्मिक निरपेक्ष है, किन्तु नैतिकता सापेक्ष है, और हरेक युग और आदमी तक को अपनी-अपनी नैतिकता खोजनी चाहिए |
      एक औरत जिसने अपनी सारी जिन्दगी में सिर्फ एक बच्चे को जन्म दिया हो, चाहे वह अवैध ही क्यों न हो, और दूसरी ने आधे दर्जन या ज्यादा वैध बच्चे जने हों, तो इन दोनों में कौन ज्यादा शिष्ट और ज्यादा नैतिक है ? एक औरत जिसने तीन बार तलाक दिया और चौथी बार वह फिर शादी करती है, और एक मर्द चौथी बार इसलिए शादी करता है कि एक के बाद एक उसकी पत्नियां मर गई हैं, तो इन दोनों में कौन ज्यादा शिष्ट और ज्यादा नैतिक है ?

      मैं इस बात से इंकार नहीं करता कि तलाक और अवैध बच्चे इत्यादि एक मायने में असफलता है और एक पत्नी, एक पति किन्तु पारस्परिक विश्वास शायद वह आदर्श है जो नर-नारी संबंधों में प्राप्त हो | किन्तु, जैसे कि अन्य मानवी क्षेत्रों, इसमें भी प्रायः आदर्श से चूक जाते हैं, जब मर्द या औरत सम्पूर्णता का प्रयास करते हैं |

      तब, मेरे मन में कोई शक नहीं है कि सिर्फ एक अवैध बच्चा होना आधे दर्जन वैध बच्चे होने से कई गुना अच्छा है | उसी तरह इसमें भी कोई शक नहीं कि तीन पत्नियों या पतियों की, सभी की मृत्यु आकस्मिक हो, और अपेक्षा और गरीबी जरुर ही रही होगी, और इस तरह की अपेक्षा उन झगड़ों से कहीं ज्यादा बुरी है, जिनकी वजह से तीन बार या और ज्यादा तालाक हुए हों |

      इन निर्णयों का अब छिटपुट महत्व नहीं हैं | इनका व्यापक प्रभाव हो गया है क्योंकि आज विवाह और उसके बाद से सम्बंधित परिस्थितियां, अगर किसी को पाप कहा जा सकता है तो वे पापपूर्ण हैं | बिना दहेज़ के लड़की किसी मसरफ की नहीं होती, जैसे बिन बछड़े वाली गाय |

      कई माँ-बाप ने आँखों में आंसू भरकर मुझे बताया है कि अगर निश्चित दहेज़ पूरा न दिया तो किस तरह उनकी बेटियों को सताया गया और कभी-कभी मार भी डाला गया | खेती में ऐसी स्थितियां होती हैं जिनमें खुद मेहनत करने के बजाए खेत पट्टे पर दे देने से ज्यादा लाभ होता है | ठीक इसी तरह एक कम पढ़ी-लिखी लड़की ज्यादा पढ़ी-लिखी लड़की से अच्छी मानी जाती है, क्योंकि उस पर दहेज़ कम मिलेगा |

      हिंदुस्तान आज विकृत हो गया है; यौन पवित्रता ; यौन पवित्रता की लम्बी चौरी बातों के बावजूद, आम तौर पर विवाह और यौन के सम्बन्ध में लोगों के विचार सड़े हुए हैं |

      दहेज़ लेने और देने पर निःसंदेह, सजा मिलनी चाहिए, किन्तु दिमाग में और उसके मूल्यों में परिवर्तन होना चाहिए | नाई या ब्राह्मण के द्वारा पहले जो शादियाँ तय की जाती थीं उसकी बनिस्बत फोटू देखकर या सकुचाती, शर्माती लड़की द्वारा चाय की प्याली लाने के दमघोंटू वातावरण में शादी तय करना हर हालत में बेहूदा है | यह ऐसा ही है जैसे किसी घोड़े को खरीदते समय घोड़ा ग्राहक के सामने तो लाया जाए, पर न उसके खुर छू सकते हैं न ही उसके दांत गिन सकते हैं |

      आधे रास्ते में कुछ आना-जाना नहीं | हिंदुस्तान को अपना पुराना पौरुष पुनः प्राप्त करना होगा ; यानी, दुसरे शब्दों में, यह कहना हुआ कि उसे आधुनिक बनना चाहिए |

      लड़की की शादी करना मां-बाप की जिम्मेदारी नहीं; अच्छा स्वास्थ्य और अच्छी शिक्षा दे देने पर उनकी जिम्मेदारी ख़त्म हो जाती हैं | अगर कोई लड़की इधर-उधर घुमती है और किसी के साथ भाग जाती और दुर्घटनावश उसके अवैध बच्चा होता है, तो यह औरत और मर्द के बीच स्वाभाविक सम्बन्ध हासिल करने के सौदे का एक अंग है, और उसके चरित्र पर किसी तरह का कलंक नहीं |

      लेकिन समाज क्रूर है और औरतें तो बेहद क्रूर बन सकती हैं | उन औरतों के बारे में, विशेषतः अगर वे अविवाहित हों और अलग-अलग आदमियों के साथ घुमती-फिरती हो, तो विवाहित स्त्रियाँ उनके बारे में जैसा व्यवहार करती हैं और कानाफूसी करती हैं उसे देखकर चिढ होती है | इस तरह के क्रूर मन के रहते मर्द का औरत से अलगाव कभी ख़त्म नहीं होगा |

      श्री विनोबा भावे को जन्म निरोध पर और जाती-प्रथा पर या कम से कम उसका बढ़ा-चढ़ाकर हवाला देने के अपवित्र विचारों से अपने सामान्य भू-दान आन्दोलन को भ्रष्ट करने का लोभ हुआ है |

      मैं मानता हूँ कि हरेक जोड़ों का, जिसने तीन बच्चे पैदा कर लिए हैं, अनुर्वरीकरण कर देना चाहिए और कि प्रत्येक मर्द और औरत को विवाहित अथवा आविवाहित जो गर्भधारण की जोखिम नहीं उठा सकते, उन्हें अनुर्वरीकरण की, या कम से कम गर्भनिरोध की सुविधा मिलनी चाहिए |

      ब्रह्मचर्य प्रायः कैदखाना होता है | ऐसी बंदी लोगों से कौन नहीं मिला, जिनका कौमार्य उन्हें जकड़े रहता हैं और जो किसी मुक्तिदाता की उत्सुकता से प्रतीक्षा करते हैं ?

      बंदी कौमार्य वाले श्री जे. सी. कुमारप्पा ने रुसी लड़कों और लड़कियों के अलग-अलग झुंडों में घुमने की- शायद वे उनकी जानकारी के बिना सामूहिक रूप से एक-दुसरे को आकर्षित या सामूहिक प्रणय कर रहे होंगे- तारीफ़ करके अपनी स्थिति का क्या सार्वजनिक प्रदर्शन नहीं किया, और अपनी आत्मा के मुक्तिदाता कि चाह नहीं प्रकट की ?

      समय आ गया है कि जवान औरतें और मर्द ऐसे बचकानेपन के विरुद्ध विद्रोह करें | उन्हें यह हमेशा याद रखना चाहिए कि यौन आचरण में केवल दो ही अक्षम्य अपराध है : बलात्कार और झूठ बोलना या वादों को तोड़ना | दुसरे को तकलीफ पहुँचाना या मारना एक और तीसरा भी जुर्म है, जिससे जहाँ तक हो सके बचना चाहिए |

      जीवन कितना स्थूल हो गया है ? समाज के नेताओं ने विवाह की निमंत्रण-पत्रिका छापने में पचास हजार रूपए खर्च किए हैं | उनकी शादियों का वैभव आत्मा के मिलन में नहीं है, जिसे प्राप्त करने का नवदंपति प्रयत्न करते, बल्कि 20 लाख की कंठियों और 50 हजार से भी ज्यादा कीमती साड़ियों में है |

      एक बार चाय की दावत में एक ऐसे करोड़पति से मेरी भेंट हो गई, जिसने मुझसे यह कहने की हिमाकत भी की कि ऐसी साड़ियां कहीं नहीं होती और मेरी इच्छा हुई कि उसे मिंक कोट की स्कूल में भेज दूँ | मिंक नामक छोटे से पशु की खाल से बने ये कोट लाखों रुपयों में बिकते हैं | कई वर्ष पहले सिर्फ एक बार मैं इस आदमी से मिला था, वह मेरे पास आकर पुरे दो घंटों तक मेरी खुशामद करता रहा, क्योंकि किसी शरारती आदमी उसे टेलीफोन कर दिया था कि उसके घिनौने कामों के कारन मेरे आदमी उसे कारखाने में उड़ा देंगे | वह इतना अभद्र था कि मुझसे यह कहने से भी नहीं चूका कि वह मेरे दल की कुछ मदद कर सकता हैं, और मैं इतना अभद्र न था कि उसकी काली करतूतों के बदले में कुछ लेकर चुप बैठ जाता, बाद में उसने कभी भी अपनी उदारता नहीं दिखलाइ |

      ऐसे ही क्षणों में आदमी कुछ देर के लिए बम और तेजाब की बोतलों के इस्तेमाल के चक्कर में आ जाता है |

      धर्म, राजनीति, व्यापार और प्रचार सभी मिलकर उस कीचड़ को संजो कर रखने की साजिश कर रहे हैं जिसे सांस्कृति के नाम से पुकारा जाता है | यथास्थिति की यह साजिश अपने-आप में इतनी अधिक शक्तिशाली है कि उससे बदनामी और मौत होगी | मुझे पूरा यकीन है कि मैंने जो कुछ लिखा उसका और भयंकर बदला चुकाया जाएगा, चाहे यह लाजमी तौर पर प्रत्यक्ष या तात्कालिक भले ही न हो|

      जब जवान मर्द और औरतें अपनी इमानदारी के लिए बदनामी झेलतीं हैं तो उन्हें याद रखना चाहिए कि पानी फिर से निर्बंध बह सके, इसलिए कीचड़ साफ़ करने की उन्हें यह कीमत चुकानी पड़ती है|

      आज जाति और योनि के इन वीभत्स कटघरों को तोड़ने से बढ़कर और कोई पुण्य कार्य नहीं है | वे सिर्फ इतना ही याद रखें कि चोट या तकलीफ न पहुंचाएं और अभद्र न हों, क्योंकि मर्द और औरत के बीच का रिश्ता बड़ा नाजुक होता है | हो सकता है, हमेशा इससे न बच पाएं | किन्तु प्रयत्न करना कभी नहीं बंद होना चाहिए | सर्वोपरि, इस भयंकर उदासी को दूर करें और जोखिम उठाकर ख़ुशी हासिल करें |

-1953 जनवरी
 

          

No comments:

Post a Comment

New Posts on SP(I) Website

लड़खड़ाते लोकतंत्र में सोशलिस्ट नेता मधु लिमए को याद करने के मायने आरोग्य सेतु एप लोगों की निजता पर हमला Need for Immediate Nationalisation ...