24 मार्च 2019
प्रेस रिलीज़
शहीदी दिवस और लोहिया जयंती पर सोशलिस्ट पार्टी का आयोजन
23 मार्च 2019 को शहीदी दिवस और लोहिया जयंती के अवसर पर अरुण कुमार त्रिपाठी ने 'सामाजिक चेतना के विकास में भगत सिंह और लोहिया के योगदान' विषय पर एकल व्यक्तव्य दिया। कार्यक्रम का आयोजन सोशलिस्ट पार्टी ने गांधी शांति प्रतिष्ठान, दिल्ली में किया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेश पूरी ने और विषय प्रवर्तन डॉ. प्रेम सिंह ने किया.

उन्होंने कहा कि भगत सिंह ने समाजवाद की विचारधारा को पूंजीवादी साम्राज्यवाद के दमन और शोषणमूलक चरित्र के विकल्प के रूप में समझा और स्वीकार किया था. भगत सिंह ने भारत की जातिवाद, छुआछूत, साम्प्रदायिकता जैसी समस्याओं पर भी समाजवादी नज़रिए से विचार किया था. त्रिपाठी ने कहा कि डॉ. लोहिया की सप्तक्रांति में भगत सिंह के क्रन्तिकारी विचारों का संश्लेष मिलता है. इसलिए नवसाम्राज्यवाद से मुक्ति पाने के लिए इन दोनों विचारकों को साथ रखने की जरूरत है.
योगेश पुरी ने अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए कहा कि अरुण त्रिपाठी ने विषय पर बहुत विस्तार से विचार रखे हैं. यह रोचक है कि अरुण जी ने भगत सिंह और डॉ. लोहिया सहित आज़ादी के आंदोलन की प्रमुख
हस्तियों के बीच विवाद बढाने के बजाय उन्हें साथ लेन की जरूरत पर बल दिया है. कार्यक्रम का संचालन डॉ. निरंजन महतो और धन्यवाद ज्ञापन आकाशदीप ने किया।
डॉ. हिरण्य हिमकर
(कार्यक्रम संयोजक)
No comments:
Post a Comment