Saturday 19 May 2012

Invitation

प्रिय साथी

28-29 मई को सोशलिस्ट पार्टी कि स्थापना का एक वर्ष पूरा हो जाएगा | विभिन्न राज्यों के सभी साथियों से निवेदन है कि वे इस अवसर पर अपने राज्य में कोई न कोई कार्यक्रम अवश्य आयोजित करें | कार्यक्रम में जयादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी होनी चाहिए और मीडिया में भी उसका कवरेज होना चाहिए | जिला और प्रखंड स्तर पर भी कार्यक्रम हो सकें तो ज्यादा अच्छा होगा | जिन राज्यों में पार्टी की इकाई अथवा समिति का गठन हो गया है वहां पार्टी का ईमेल तुरंत खोल लें ताकि सूचना लेने देने में आसानी रहे | उदहारण के लिए पार्टी की झारखंड इकाई का ईमेल पता socialistpartyindiajharkhand@gmail.com है | इसी नमूने पर हर राज्य के ईमेल पते बनाए जा सकते हैं |

जैसा कि  आपको सूचना है, 8-10 जून 2012 को सेवाग्राम, वर्धा में पार्टी का राष्ट्रीय शिविर आयोजित किया गया है | शिविर में जाने-माने विद्वान समसामयिक विषयों पर अपने विचार रखेंगे | तत्पश्चात खुली चर्चा होगी | पार्टी के सभी वरिष्ठ साथी शिविर में पहुंचें और प्रत्येक राज्य से 4-5 युवती-युवक शिविर में भेजने कि कोशिश करें | किस राज्य से कितने साथी और कब पहुँच रहे हैं, इसकी पूर्व सूचना दिल्ली ऑफिस या पन्नालाल जी को देने कि कृपा करें |

9 जून को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी | (शिविर के परिपत्र में यह बैठक 10 जून को होनी लिखी गई है) राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राज्य इकाइयों/समितियों के संयोजक/अध्यक्ष आमंत्रित हैं | राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य यह सूचना अपने राज्य के अध्यक्ष/संयोजक को दे दें | बैठक का मुख्य एजेंडा पार्टी के एक साल के काम-काज की समीक्षा और आगे के काम की योजना पर विचार करना है |

सभी साथी अपने अपने राज्य की रपट और सुझाव लिखित रूप में लेकर आएं | जिन राज्यों में स्थानीय निकाय अथवा विधानसभा चुनाव में हिस्सेदारी की गई है, उसका ब्यौरा- चुनाव क्षेत्र, उम्मीदवार और प्राप्त मत- भी लेकर आना है | सभी साथियों से निवेदन है की अपने राज्य का अभी तक का सदस्यता सम्बन्धी ब्यौरा भी लेकर आएं |

सादर

डॉक्टर प्रेम सिंह
मो. 09873276726

No comments:

Post a Comment

New Posts on SP(I) Website

लड़खड़ाते लोकतंत्र में सोशलिस्ट नेता मधु लिमए को याद करने के मायने आरोग्य सेतु एप लोगों की निजता पर हमला Need for Immediate Nationalisation ...