Wednesday 13 June 2012

सोशलिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सम्पन्न


सोशलिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक वर्धा (महाराष्ट्र) में 9 जून 2012 को पार्टी के अध्यक्ष भाई वैध की अध्यक्षता में संपन्न हुई| बैठक में पुरे देश से 25 राज्यों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया | जस्टिस राजेंद्र सच्चर और 'जनता' के संपादक डॉक्टर जी. जी. पारीख विशेष आमंत्रित के रूप में बैठक में शामिल हुए | बैठक में निम्नलिखित फैसले लिए गए :

1. पार्टी गुजरात में इस साल अक्तूबर - नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेगी | पार्टी की गुजरात इकाई को गैर-कांग्रेस और गैर-भाजपा दलों के साथ सीटों का तालमेल करने के लिए अधिकृत किया गया |

2. पार्टी 2014 में होने वाले आम चुनाव में भाग लेगी और करीब 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी | हर राज्य में सीटों के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है | चुनाव में लोक राजनीति मंच और नवउदारवाद विरोधी सहमना पार्टियों और संगठनों के साथ मोर्चा बनाया जाएगा |

3. पार्टी 20 जून से जुलाई अंत तक पुरे देश में किसान सहायता अभियान चलाएगी जिसके तहत किसानों की बीज, खाद, पानी, बिजली आदि समस्याओं को सुलझाने का काम किया जाएगा | सुखा प्रभावित क्षेत्रों में भी किसानों की सहायता के प्रयास किए जायेंगे |

4. 9 अगस्त का दिन पुरे देश में अगस्त क्रांति दिवस के रूप में मनाया जाएगा | उस दिन पार्टी स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करेगी | 

5.  15 अगस्त से 30 अगस्त तक विदेशी निवेश, खासकर खुदरा व्यापर में 51 प्रतिशत विदेशी निवेश के यूपीए सरकार के फैसले को रद्द करने के लिए आन्दोलन चलाया जाएगा | सभी राज्यों की इकाइयां हर राज्य में एक दिन का धरना देगी और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगी |

6. अखिल भारतीय अध्यापक सभा की ओर से चलाए जा रहे केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा के हक़ के लिए सत्याग्रह का सोशलिस्ट पार्टी पूरा समर्थन करती है | अध्यापक सभा के 28 नवम्बर को होने वाले शिक्षा हक़ सत्याग्रह में सोशलिस्ट पार्टी अग्रणी भूमिका निभाएगी और 5000 सत्याग्रही भर्ती करने में सहायता करेगी |

7. विदेशी पूंजी निवेश के विरोध में पार्टी के वरिष्ठ नेता पन्नालाल सुराणा और स्वतन्त्र विदेश नीति के पक्ष में केरल सोशलिस्ट पार्टी के अध्यक्ष राजशेखरन नायर ने प्रस्ताव रखे जिन्हें चर्चा के बाद पारित किया गया |

डॉक्टर  प्रेम सिंह 
महासचिव व प्रवक्ता 

No comments:

Post a Comment

New Posts on SP(I) Website

लड़खड़ाते लोकतंत्र में सोशलिस्ट नेता मधु लिमए को याद करने के मायने आरोग्य सेतु एप लोगों की निजता पर हमला Need for Immediate Nationalisation ...